पीएम मोदी (PM Modi) मालदीव दौरे पर हैं, उनका ये दौरा मालदीव (Maldives) के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा राह है। उमाशंकर सिंह ने मालदीव के टूरिज्म मंत्री (Tourism Minister) थोरिक इब्राहिम (Thoriq Ibrahim) से ख़ास बातचीत की। जिन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) के दौरे के ऐतिहासिक बताया। उन्होंने भारत के साथ बदलते रिश्तों पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के इस दौरे से दोनों देशों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। इससे टूरिज्म सेक्टर को भी काफी फायदा होगा। उन्होंने दोहराया कि भारत हमारा पुराना मित्र है। थोरिक इब्राहिम (Thoriq Ibrahim)ने कहा कि बीच में दोनों देशों के बीच संबंध कुछ खराब जरूर हुए थे लेकिन अब इस स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय टूरिस्ट का हम स्वागत करते हैं । <br /> <br />#pmmodimaldivesvisit, #pmmodiukmaldives visit, #maldivesvisitbypmmodi #pmmodivisitmaldive #pmmodimaldivesvisitlive #MohamedMuizzu<br /><br />~HT.410~CO.360~